Bewafa Shayari, Hindi Bewafa Shayari SMS, Best Bewafa Status
बड़े-बड़े आशिकों की डूब जाती है नैया ,
जब लड़की बोलती है थैंक्यू भैया...
कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो ,
तुम पूरा समझ जाना ,
हम तो उलझे हैं तुझमें ,
तू हममें न कहीं उलझ जाना....
आसान नहीं होता किसी ताले की चाबी होना ,
शायरियां पूरी लिख दी ,
पर कोई नाम ना दिया ,
उन्होंने भी पढ़कर वाह वाह की ,
वो जो कहते थे वक्त ही वक्त है तुम्हारे लिये ,
आज कहते है तुम्हारे सिवा और भी काम होते है....
ना जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम ,
बारिश की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर ,
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है ,
जहाँ एहसास की कदर ना हो ,
अब क्या करोगे मेरे पास आ कर ,
सबको मैं ही क्यूँ समझु ,
मैंने प्यार समझ के सब्र रखा ,
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है ,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है ,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है ,
मौहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,,
कहने को...
कभी नहीं मिले हम
जब की रहतें ...
मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान ,
तेरी यादों की दुनिया में बहुत महफूज रहते हैं ,
दो दिलों की धड़कनों में एक साझा होता हैं ,
सबको अपनी अपनी मोहब्बत पर नाज़ होता हैं ,
उसमें से हर एक बेवफ़ा नहीं होता ,
हूं अगर खामोश तो ये न समझ
कि मुझे बोलना नहीं आता....😐
रुला तो मैं भी सकता था
पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता।
0 Comments
Enter Your Comment...