Hindi Sad Shayari

Best Sad Shayari Status In Hindi And English: Enjoy Latest Collection of Hindi and English Sad Shayari, Heart Breaking Shayari, Dard Bhari Shayari, 
Hindi Sad Shayari Status
Hindi Sad Shayari Status

 

तुम तो यूँ ही आँसुओ से परेशान हो,

यकीन मानो मुस्कुराना और भी मुश्किल है..

गम है की तुम समझ ना सकी 

और दुख है की ,

मैं तुम्हे समझा ना सका...

बेकार जाया किया वक्त

किताबो में,

सारे सबक तो कम्भख्त

ठोकरों से मिले हे।

Best Sad Shayari Status
Best Sad Shayari Status

 

बेबस बना रखा है ,

किसी की याद ने इस कदर ,

नींद तो आ रही है ,

मगर दिल सोने नही देता...

हमने दुनिया के तमाम शहर देखे हैं ,

साहब ,

पर मेरा शहर उनकी आँखों में बसता है...

गम है की तुम समझ ना सकी ,

और दुख है ,

की मैं तुम्हे समझा ना सका....

थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो ,

 

उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया...

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है ,

कभी कभी याद करने में क्या बुराई  है ,

 तुझे याद किये  बिना रहा भी तो नही   जाता ,

तूने दिल मे जगह जो ऐसी  बनाई है....