Hindi Sad Shayari
Best Sad Shayari Status In Hindi And English: Enjoy Latest Collection of Hindi and English Sad Shayari, Heart Breaking Shayari, Dard Bhari Shayari,
Hindi Sad Shayari Status |
तुम तो यूँ ही आँसुओ से परेशान हो,
यकीन मानो मुस्कुराना और भी मुश्किल है..
गम है की तुम समझ ना सकी ,
और दुख है की ,
मैं तुम्हे समझा ना सका...
बेकार जाया किया वक्त
किताबो में,
सारे सबक तो कम्भख्त
ठोकरों से मिले हे।
Best Sad Shayari Status |
बेबस बना रखा है ,
किसी की याद ने इस कदर ,
नींद तो आ रही है ,
मगर दिल सोने नही देता...
हमने दुनिया के तमाम शहर देखे हैं ,
साहब ,
पर मेरा शहर , उनकी आँखों में बसता है...
गम है की तुम समझ ना सकी ,
और दुख है ,
की मैं तुम्हे समझा ना सका....
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो ,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया...
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है ,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है ,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता ,
तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है....
0 Comments
Enter Your Comment...