Funny Jokes In Hindi

Funny Comedy Jokes In Hindi, Funny SMS, Comedy  SMS



एक दिन ये दुनिया खत्म हो जाएगी लेकिन लड़कियों का "और बताओ" खत्म नहीं होगा।


एक थप्पड़ दूंगी तो ठीक हो जाओगे
ऐसा बोलने वाली लड़कियां...
.
.


स्कूटी का मेन स्टेण्ड लगाने के लिये 
पापा को बुलाती है 

आज फिर पड़ोसन मुझे देखकर मुस्कराई ।।।

लगता है सिलेंडर खत्म हो गया ।।

लड़की : तुम्हारी Hobby क्या हैं..?

Ladka  : Collection of Coins..!

लड़की: awww...Same here..!

Admin  : तुम भी भिखारी हो क्या...

नई लड़कियों को 
Hmm,yup,yeah,okay 
करके ही निपटा देता हूँ ...














ताकि उन्हें मेरी चुदी हुई इंग्लिश की
"गहराइयों" का पता न चले...

सड़क पर एक लड़की चक्कर खा के गिर पड़ी, भीड़ इकट्ठी हो गई...

.

एक ताऊ भी चिल्लाया और बोला, 

"कोई निम्बू सोडा लाओ रे"

.

एक लड़का भाग कर 20 रुपये खर्च कर के निम्बू सोडा ले आया...

ताऊ निम्बू सोडा खुद ही पी गया और बोला,

"मुझसे ऐसे हादसे, देखे नहीं जाते" 

शादी के लिए लड़के वाले लड़की को देखने गए!

लड़की की माँ: बेटा, क्या काम करते हो?

लड़का: जी, समाज सेवा करता हूँ!

माँ: क्या मतलब?

लड़का: गिरे हुए को उठाता हूँ, बिछड़े हुए को मिलाता हूँ!

माँ: वो कैसे?

लड़का: जी, में ब्रा बनाता हूँ!

भगवान ने एक बुढे से पूछा:
अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।

कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।

तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी
चुनने का मौका देता हूँ।

या तो याददाश्त खो जाएगी
या हाथ पैर काँपेंगे।

बुढे ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत
 लेकर मित्र से पूछा। मित्र ने कहा कि
 हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना।
क्योंकि गिलास में से एकाध पेग छलक जाए
तो कोई बात नहीं। 
पर बोतल रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो
भारी मुश्किल हो जाएगी। 😝

एक सच्चा दोस्त गलत सलाह कभी नही देता।    


लड़कियों के पोस्ट पर लोग
ऐसे टूट पड़ते हैं☝️🏻🧐











जैसे मिथुन की बहिन
पर शक्ति कपूर

सच्चा प्यार एक निशानी है










तुम झुको एक बात बतानी है


बाप ने बेटे की तलाशी ली,

सिगरेट बियर और गल्स के नंबर निकले,

बाप ने बहुत मारा, पूछा बोल भोसडीके कब से चल रहा है सब..?

बेटा (रोते हुए) - पापा ये जैकेट तो आपकी है।

अर्ज किया है कि यूँ ना
 किसी के दिल से खेलो











कर्म ऐसे करो की उसकी सहेली
भी बोले मेरी भी ले लो ...